Asia Cup 2022: 'मुझे मरा हुआ बता दिया', रवींद्र जडेजा ने आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रनों की पारी खेली थी. अब जडेजा ने कहा है कि उनके बार में जो अफवाहें चलती रहती है उसपर वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. उनका मकसद केवल देश के अच्छा प्रदर्शन करने पर रहता है.

Advertisement
रवींद्र जडेजा (AP) रवींद्र जडेजा (AP)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह मैदान के बाहर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं और उनका पूरा ध्यान फिलहाल एशिया कप और आगामी टी 20 विश्व कप में देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर है. गौरतलब है कि जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रनों की पारी खेली थी. जडेजा एवं हार्दिक पंड्या के इनिंग्स की बदौलत पारी भारतीय टीम ने वह मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था.

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, आपने एक बहुत ही मामूली उदाहरण (अफवाह का) जिक्र किया है कि मैं विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा. बीच में एक अफवाह फैली थी कि मैं मर गया हूं. इससे बड़ा अफवाह कुछ नहीं हो सकता. मैं इन सब अफवाहों के बारे में नहीं सोचता. मैं मैदान पर जाने, खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं.

फिलहाल टीम का ध्यान हॉन्ग कॉन्ग मैच पर

जडेजा ने एशिया कप को लेकर कहा, 'भारत टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है लेकिन फिलहाल हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आगामी मैच और फिर सुपर-4 स्टेज पर सबका ध्यान है.  जडेजा ने कहा, 'हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहेंगे और प्रत्येक खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे. हमारा ध्यान हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच पर है. उसके बाद हम देखेंगे कि किस टीम के खिलाफ खेलना है. अगर भारत बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग को हरा देता है तो सुपर-4 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.

Advertisement

सीएसके का साथ छोडंगे जडेजा!

रवींद्र जडेजा के आईपीएल फ्यूचर को लेकर अटकलें तेज हैं क्योंकि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जडेजा को आईपीएल 2022 की शुरुआत से दो दिन पहले कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ने पड़ी थी. बाद में चोट के चलते आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो गए थे. चोट से उबरने के बाद जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट के जरिए टीम इंडिया में वापसी की और तब से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

16 करोड़ में हुए थे रिटेन

सीएसके ने आईपीएल 2012 की नीलामी में जडेजा को खरीदा था जिसके बाद वह लगातार इस टीम के साथ बने हुए है. इस शानदार सफर के दौरान जडेजा ने सीएसके के साथ दो आईपीएल खिताब भी जीते हैं. साथ ही वह खुद को बेहतरीन ऑलराउंडर्स के रूप में स्थापित करने में सफल रहे. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले भी 31 साल के जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement