Asia Cup 2025: टीम इंड‍िया के सेलेक्शन पर सवाल ही सवाल! पर इन सबके बीच फैला बैकअप प्लेयर्स का 'महाजाल'

एश‍िया कप 2025 के ल‍िए भारतीय टीम का जब ऐलान हुआ तो उस पर कई सवाल भी उठे, सबसे बड़ा सवाल यह रहा टीम इंड‍िया के कुछ ख‍िलाड़‍ियों को लेकर, लेकिन इन सबके बीच सुखद संकेत भी है कि अब भारतीय टीम के पास एक बड़ा बैकअप पूल भी है.

Advertisement
टीम इंड‍िया के पास इस समय ख‍िलाड़‍ियों का बड़ा बैकअप पूल है (Photo: ITG ) टीम इंड‍िया के पास इस समय ख‍िलाड़‍ियों का बड़ा बैकअप पूल है (Photo: ITG )

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही सेलेक्शन पर विवाद खड़ा हो गया है. कई पूर्व क्रिकेटरों और फैन्स ने सवाल किया है कि कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौका क्यों मिल रहा है, जबकि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों नजरअंदाज हो रहे हैं. 

9 स‍ितंबर से शुरू होने वाले T20 फॉर्मेट वाले एश‍िया कप में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, प्रस‍िद्ध कृष्णा, वॉश‍िंगटन सुंदर, र‍ियान पराग, यशस्वी जायसवाल, रव‍ि बिश्नोई जैसे ख‍िलाड़‍ियों को जगह नहीं मिली. दूसरी ओर रिंकू सिंह और हर्ष‍ित राणा को टीम में जगह मिल गई. 

यह भी पढ़ें: Harshit Rana Asia Cup 2025: स‍िर्फ एक T20, IPL में भी सॉल‍िड नहीं... फ‍िर भी एश‍िया कप की टीम में एंट्री, क्या हर्ष‍ित के पीछे है 'गंभीर' कनेक्शन?

Advertisement

श्रेयस अय्यर को लेकर तो टीम के ऐलान के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं. हर्ष‍ित राणा के सेलेक्शन पर कृष्णमाचारी श्रीकांत और आकाश चोपड़ा हैरान दिखे. सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसके पीछे गौतम गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स का पुरान कनेक्शन भी बता डाला. 

लेकिन इन सबके पीछे एक बड़ी बात यह भी अय्यर, सिराज, कृष्णा, सुंदर, पराग, यशस्वी, बिश्नोई जैसे ख‍िलाड़ी टीम में ना हों लेकिन ये टी20 टीम के लिए एक परफेक्ट बैकअप के तौर पर तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Team India Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर- यशस्वी जायसवाल को नहीं मिली जगह, रिंकू सिंह को फिर मौका… ये 4 एक्सपेरिमेंट्स पड़ ना जाएं टीम इंड‍िया पर भारी

केएल राहुल को भी इस ल‍िस्ट में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वो जिस फॉर्मेट में खेल रहे हैं. वहां उनका प्रदर्शन शानदार है. सबसे खास बात यह भी है कि राहुल को जो ज‍िम्मेदारी दी जाती है, उसके लिए भी वो पूरी तरह से तैयार रहते हैं. ऋषभ पंत इस समय इंजर्ड हैं, वह अगर ठीक होते तो इस समय एश‍िया कप वाली टीम में जरूर चुने जाते. 

यह भी पढ़ें: यशस्वी-श्रेयस को क्यों नहीं मिली जगह? अगरकर ने बताई वजह, बोले- ये फाइनल टीम...

Advertisement

एश‍िया कप 205 के ल‍िए 15 सदस्यीय टीम इंड‍िया: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह 
एश‍िया कप 2025 के ल‍िए 5 स्टैंडबाय प्लेयर्स:  प्रसिद्ध  कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement