हार्दिक पंड्या की आउटस्विंगर का कमाल... पहली गेंद पर झटका विकेट, देखते रह गए सैम अयूब

सैम अयूब ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी खाता नहीं खोल पाए थे. अब वो भारतीय टीम के खिलाफ भी डक पर आउट हुए. अयूब यदि क्रीज पर रहते तो तेजी से रन बनाते, लेकिन पंड्या ने उन्हें टिकने ही नहीं दिया.

Advertisement
भारत के खिलाफ सैम अयूब खाता भी नहीं खोल पाए, हार्दिक पंड्या का बने शिकार (Photo: Getty Images) भारत के खिलाफ सैम अयूब खाता भी नहीं खोल पाए, हार्दिक पंड्या का बने शिकार (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में ग्रुप-स्टेज का मुकाबला खेला गया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में टॉस पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने जीता.

भारतीय टीम को मैच की पहली लीगल गेंद पर ही सफलता मिल गई. हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को 0 के स्कोर पर चलता किया. हार्दिक पंड्या ने ओवर की पहली गेंद वाइ़ड फेंकी थी. हार्दिक ने आउटस्विंगर डाली, जो ऑफ स्टम्प के बाहर थी और बाहर की ओर निकल रही थी. सैम अय्यूब ने आगे बढ़कर कवर ड्राइव जैसा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे प्वाइंट रीजन पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई.

Advertisement

सैम अयूब बस जसप्रीत बुमराह को कैच पकड़ते देखते रह गए. हार्दिक ने जो वाइड बॉल फेंकी थी, वो लेग-स्टम्प से बाहर थी और इनस्विंगर थी. अयूब इसी झांसे में अगली गेंद पर आ गए और विकेट गंवा दिया. ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी अयूब का प्रदर्शन बल्ले से खास नहीं रहा था और वो खाता नहीं खोल पाए थे. हालांकि उन्होंने गेंद से कमाल किया और दो विकेट झटके.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement