इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी, बल्कि कप्तानी से भी सभी क्रिकेट एक्सपर्ट का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत 2 रन से हराया. इस मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर दो विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी को अच्छे तरीके से रोटेट किया था.
जसप्रीत बुमराह के ऐसे प्रदर्शन की बदौलत उनको वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में उप-कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल अभी भारतीय टीम के आधिकारिक कप्तान रोहित शर्मा है लेकिन टीम इंडिया को कोई भी आधिकारिक उप-कप्तान नहीं है. हर दौरे पर अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त किए जाते हैं. हाल के महीनों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते देखे गए हैं.
बुमराह को मिलेगी एशिया कप के लिए उप-कप्तानी?
आयरलैंड दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को एशिया कप में भाग लेना है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. यानी बुमराह को हार्दिक पंड्या पर तवज्जो दी जा सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ इसलिए कप्तान बनाया गया, ताकि एशिया कप में उप-कप्तान के रूप में चुना जा सके.
हाल के कुछ दौरे में हार्दिक पंड्या को वनडे में उप-कप्तान और टी20 में कप्तान के रूप में चुना जा रहा है. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. हार्दिक के कई अजीबोगरीब फैसलों को लेकर उनकी आलोचनाएं हुई थी, इसके चलते हो सकता है कि उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी न दी जाए.
जसप्रीत बुमराह 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं. यही नहीं बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी. 29 साल के बुमराह ने चोट से उबरकर लगभग 11 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.
एशिया कप के लिए कल होगा टीम इंडिया का ऐलान, स्क्वॉड में आर. अश्विन की हो सकती है एंट्री
21 अगस्त को होगा भारतीय टीम का ऐलान
एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है. 50 ओवर्स के फॉर्मेट वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार (21 अगस्त) को होना है. बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप के बाद अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है, जिसके चलते ये टूर्नामेंट काफी अहम है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय चयनकर्ता 17 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम चयन के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे.
aajtak.in