India Vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के ये 6 गेंदबाज बरपाएंगे कहर? बुमराह-शमी-सिराज के मुकाबले शाहीन-नसीम-रऊफ में कौन ज्यादा मारक

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. दुनिया भर के फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ इस मुकाबले को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. आज हम ऐसे फैक्टर पर बात करने वाले है, जिसके जरिए साफ हो जाएगा कि दोनों में से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह और शाहीन आफरीदी जसप्रीत बुमराह और शाहीन आफरीदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

एशिया कप 2023 में 2 सितंबर (शनिवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. दुनिया भर के फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ इस मुकाबले को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. किसी की नजर में भारत फेवरेट है तो कोई पाकिस्तान को मजबूत बता रहा. अलग-अलग आंकड़ों के जरिए दोनों टीमों की तुलना की जा रही है. वैसे बड़े मैचों में हार और जीत का अंतर गेंदबाजी तय करती है. दबाव के क्षणों में जिस टीम की गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन करती है, वो टीम मैच जीतने में कामयाब हो जाती है.

Advertisement

ऐसे में पहले ये जानना जरूरी बन जाता है कि दोनों टीम की पेस बॉलिंग अटैक में कितना दमखम है. जब हम भारत और पाकिस्तान की टीम पर नजर डालते हैं, तो दोनों दलों में 3-3 प्रीमियम फास्ट बॉलर दिखते हैं. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम में शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ हैं. हम ऐसे तीन फैक्टर्स पर बात करने वाले हैं, जिसके माध्यम से साफ हो जाएगा कि दोनों में से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है...

दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का हालिया प्रदर्शन 

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने हालिया समय में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. बुमराह ने चोट से वापसी करने के बाद आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान खेला था. उस दौरान उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट लिए थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद से टीम मैनेजमेंट ने शमी को आराम दिया था. शमी ने आखिरी वनडे मैच आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. शमी ने इस साल कुल 8 वनडे इंटरनेशनल खेलकर 10 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

सदीरा-असलंका ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, श्रीलंका की बांग्लादेश पर धाकड़ जीत

मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेला था. तब सिराज ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पांच विकेट चटकाए थे. इसके बाद से सिराज भी रेस्ट मोड में चल रहे हैं. देखा जाए तो सिराज ने आखिरी वनडे मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट प्राप्त किए थे. सिराज ने 2023 में 8 वनडे मैच खेलकर 19 विकेट लिए हैं.

ASIA CUP 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें

पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में है. उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई धरती पर हुई वनडे सीराीज में दमदार प्रदर्शन किया था. साथ ही एशिया कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में भी तीनों ने बढ़िया खेल दिखाया. शाहीन ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट चटकाए. वहीं हारिस ने वनडे सीरीज के पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर अफगानिस्तान टीम की कमर तोड़ दी थी. जबकि नसीम शाह ने शुरुआत के दो मैचों में 1-1 लिया. दूसरे वनडे मुकाबले में तो नसीम ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमाचंक जीत भी दिलाई थी.

इस साल तीनों पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने साल 2023 में 8-8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने 16-16 विकेट हासिल किए. वहीं हारिस रऊफ ने 10 वनडे मैच खेलकर 17 विकेट लिए. हालिया प्रदर्शन को देखें तो पाकिस्तानी बॉलर्स भारतीय पेसर्स से काफी आगे दिख रहे हैं. जहां एक तरफ भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पिछले कई महीने से क्रिकेट ही नहीं खेल रही, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क के पेसर्स शानदार फॉर्म में रहे हैं.

Advertisement

एक दूसरे की टीम के खिलाफ प्रदर्शन 

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलकर 4.97 की इकोनॉमी रेट के साथ 4 विकेट चटकाए हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 21.40 के एवरेज से 5 विकेट लिए. बुमराह और शमी पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 टी20 मैच खेलकर 2-2 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. मोहम्मद सिराज पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे.

भारत-पाकिस्तान मैच में टूटेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड... रोहित पर रहेंगी खास नजरें

पाकिस्तान की पेसर्स तिकड़ी में सिर्फ शाहीन ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेला है. शाहीन ने टीम इंडिया के खिलाफ एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्हें कोई विकेट प्राप्त नहीं हुआ था. शाहीन, नसीम और हारिस ने भारत के खिलाफ क्रमश: 2, 3 और 4 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान शाहीन ने 3, नसीम और रऊफ ने 4-4 विकेट लिए.  

वनडे में किसके पास ज्यादा अनुभव?

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी पेसर्स की तुलना में ज्यादा मैच वनडे मैच खेले हैं. बुमराह, शमी और सिराज ने कुल मिलाकर 186 मुकाबले खेले हैं, वहीं पाकिस्तान की पेस तिकड़ी ने कुल 76 मैच खेले हैं. ऐसे में भारतीय तिकड़ी के पास 110 वनडे मैच खेलने का का ज्यादा अनुभव है. जसप्रीत बुमराह ने 72 वनडे मैचों में 24.30 के एवरेज से 121 विकेट प्राप्त किए. वहीं शमी ने 90 मुकाबलों में 25.98 की औसत से 162 विकेट चटकाए. जबकि सिराज ने 24 मैचों में 20.72 के एवरेज से 43 विकेट हासिल किए. 

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन आफरीदी ने 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.08 के एवरेज से 78 विकेट लिए. नसीम शाह ने 11 वनडे मैचों में 16.15 की औसत से 26 विकट चटकाए. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 25 वनडे मुकाबलों में 25.76 के एवरेज से 46 विकेट प्राप्त किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement