IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसने नेपाल के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी.

Advertisement
PAK Team (@Getty Images) PAK Team (@Getty Images)

aajtak.in

  • पल्लेकेल (,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर (शनिवार) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ी खबर आ रही है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसने नेपाल के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत दिलाई थी.

Advertisement

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.


इस महामुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. रोहित कहते हैं, 'सभी छह गेंदबाज काफी अच्छे हैं. उन्होंने इसे विश्व क्रिकेट में साबित किया है, खासकर शमी, सिराज और बुमराह...बुमराह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. वह आयरलैंड में अच्छे दिखे. शमी और सिराज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे.'

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

रोहित ने बताया, 'यह कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है. एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है. फिटनेस टेस्ट और कैम्प बेंगलुरु में हो चुका है. हमें चुनौतियों का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं.'

Advertisement

भारतीय टीम की क्या होगी प्लेइंग-11?

भारतीय टीम के प्लेइंग-11 का पता टॉस के समय ही हो पाएगा. वैसे इस बात की संभावना है कि भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों, दो ऑलराउंडर, एक स्पिनर और पांच बल्लेबाजों के साथ उतरेगा. प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव के शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है. वहीं शार्दुल ठाकुर पर मोहम्मद सिराज को तवज्जो दी जा सकती है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement