PAK vs AFG Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप से बाहर, अब पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होगा फाइनल मुकाबला

एशिया कप में बुधवार (7 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पराजित कर दिया है. पाकिस्तान की जीत के साथ ही टीम इंडिया का एशिया कप 2022 में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा.

Advertisement
Team India (AFP) Team India (AFP)

aajtak.in

  • शारजाह,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

टीम इंडिया एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है. बुधवार को शारजाह में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत के साथ ही अफगानिस्तान और भारत दोनों का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है. वैसे अभी भी सुपर-चार के दो मैच बचे हुए हैं लेकिन दोनों टीमों का फाइनल खेलना तय है.

Advertisement

भारतीय टीम अब 8 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले सुपर-चार के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो वह दो अंकों तक ही पहुंच पाएगी. यानी कि प्वाइंट्स के मामले में भारत अब पाकिस्तान और श्रीलंका को किसी हालत में नहीं पछाड़ सकता है. पाकिस्तान और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं.

सस्ते में आउट हुए बाबर आजम

130 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पहले ओवर में ही कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया. इसके बाद 50 रनों के भीतर ही पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के विकेट भी गंवा दिए. लेकिन इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बीच हुई 42 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तानी पारी को ट्रैक पर लौटाया.

आखिरी ओवर में नसीम ने बल्ले से किया कमाल

इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 36 रनों की पारी खेली. इफ्तिखार अहमद के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिया जिससे उसका स्कोर 8 विकेट पर 110 रन हो गया. इसके बाद आसिफ अली भी कुछ बड़े हिट मारकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन बनाने थे लेकिन नसीम शाह ने पहली दो बॉल पर छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया.

Advertisement

अफगानिस्तान को मिली थी ताबड़तोड़ शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम को उसके सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई. रहमानुल्लाह गुरबाज (17) ने पारी के दूसरे ओवर में हसनैन के खिलाफ दो छक्के जड़े तो वही हजरतुल्लाह जजई (21) ने चौथे ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ दो चौके लगाए. हालांकि रउफ ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज को बोल्ड कर उनकी पारी को खत्म किया. गुरबाज ने जजई के साथ पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की. फिर जजई पारी के पांचवें ओवर में मोहम्मद हसनैन का शिकार बन गए.

...फिर लड़खड़ा गई पारी

लगातार दो झटकों के बाद इब्राहिम जदरान और करीम जनत (15) ने 35 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने के लिए जूझते दिखे. मोहम्मद नवाज ने 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे जनत को पवेलियन लौटाया. फिर नजीबुल्लाह जदरान (10) भी 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए.

अगली ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गए जिससे अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन हो गया. उधर इब्राहिम जादरान ने रन गति को तेज करने के लिए शादाब की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन वह भी 17वें ओवर में रउफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा बैठे.

Advertisement

राशिद खान ने बचाई लाज

बाद में अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान की जोड़ी ने इसके बाद आखिरी तीन ओवर में 24 रन जोड़े जिससे अफगानिस्तान छह विकेट पर 129 रन तक पहुंच सका. राशिद 18 और ओमरजाई 10 रन पर नाबाद रहे. हारिस रउफ दो विकेट्स के साथ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को एक विकेट मिला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement