Rohit Sharma Asia Cup: रोहित शर्मा भी रंग में लौटे, बनाए ताबड़तोड़ 72 रन, वानिंदु हसारंगा पर टूट पड़े

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया. 72 रनों की शानदार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
रोहित शर्मा रोहित शर्मा

aajtak.in

  • दुबई,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

एशिया कप 2022 में बुधवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आयोजित हुआ. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया. रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 41 बॉल का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने पांच चौके और छक्के लगाए.

Advertisement

अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने स्पिन बॉलर वानिंदु हसारंगा को भी नहीं बख्शा. 12वें ओवर में रोहित ने हसारंगा की गेंदों पर दो छक्के एवं एक चौके समेत 17 रन बनाए. इसके चलते हसारंगा अपने स्पेल में काफी महंगे साबित हुए और 39 रन खर्च करने के बावजूद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

धवन को इस मामले में पीछे छोड़ा

अपनी 72 रनों की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित अब श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. रोहित के नाम अब श्रीलंका के खिलाफ 19 टी20 मैचों में 24.17 की औसत 411 रन बनाए है.

Advertisement

लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें-

दूसरे नंबर पर मौजूद धवन ने 12 मैचों में 37.50 के एवरेज से 375 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी भारतीय बैटर विराट कोहली हैं. कोहली ने 8 मैचों में 67.80 की शानदार औसत से 339 रन बनाए. इस दौरान किंग कोहली ने चार अर्धशतक जड़े थे.

किंग कोहली ने बनाए 0 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही अपने दो विकेट गंवा दिए. सबसे पहले केएल राहुल दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर आउट हुए. 6 रन बनाने वाले राहुल को महीष तीक्ष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर अगले ओवर में विराट कोहली बगैर रन बनाए दिलशान मदुशंका की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए.

फिर रोहित-सूर्या ने लगाई नैया पार

इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. सूर्या ने भी 29 बॉल पर 34 रनो की पारी खेली. दोनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन बनाने में सफल रही.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल, 3. विराट कोहली, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पंड्या, 7. दीपक हुड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रविचंद्रन अश्विन 10.अर्शदीप सिंह, 11. युजवेंद्र चहल.

Advertisement

श्रीलंका की प्लेइंग-11: 1 पथुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 चरित असलंका, 4 दनुष्का गुणातिलक, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसारंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महीष तीक्ष्णा 10 असिथा फर्नांडो, 11 दिलशान मदुशंका.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement