Asad Rauf: बीसीसीआई ने लगाया था इस पाकिस्तानी अंपायर पर बैन... अब बाजार में बेच रहा जूते

पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. 2012 में रऊफ पर एक मॉडल ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Advertisement
असद रऊफ असद रऊफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • असद रऊफ कर रहे जूते-कपड़ों की दुकान
  • बीसीसीआई ने लगाया था रऊफ पर बैन

असद रऊफ का शुमार पाकिस्तान के बेहतरीन अंपायर्स में किया जाता है. असद रऊफ ने अपने 13 सालों के करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. अब असद रऊफ का लाइफ काफी बदल चुका है और वह लाहौर के एक बाजार में एक दुकान चलाते हैं. रऊफ को अब क्रिकेट के खेल में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

असद रऊफ ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा, 'मैंने सारी उमर जब खुद ही खिला दी तो अब देखना किसको है. मैंने 2013 के बाद क्रिकेट से बिल्कुल ही…क्योंकि मैं जो काम छोड़ता हूं उसे छोड़ ही देता हूं.' 

रऊफ ने कहा, 'मैंने यह छोटा सा सेटअप रखा हुआ है. देखिए काम भी तो करना है. मेरे खून में है कि जब तक जिंदगी है तब तक काम करना है. मैं अभी 66 साल का हूं और अब भी अपने पैरों पर खड़ा हूं. लोगों को काम करते रहना चाहिए, अगर आप काम छोड़ देंगे तो घर बैठ जाएंगे.'

बीसीसीआई ने लगाया था बैन

असद रऊफ को 2016 में बीसीसीआई द्वारा पांच साल का प्रतिबंध लगाया था. तब अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्टाचार में शामिल होने का दोषी पाया. रऊफ ने सट्टेबाजों से मूल्यवान उपहार स्वीकार किए थे और 2013 के आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग कांड में भी उनकी भूमिका सामने आई थी.

Advertisement

बीसीसीआई के प्रतिबंध को लेकर रऊफ ने कहा, 'मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ समय आईपीएल में बिताया है, इन मुद्दों के अलावा जो बाद में आए. उनसे मेरा तो कोई लेना था ही नहीं, वो बीसीसीआई की तरफ से आए और उन्होंने ही फैसले ले लिए.'

मॉडल ने लगाए थे संगीन आरोप

रऊफ साल 2012 में मुंबई की एक मॉडल द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे. मॉडल ने दावा किया कि पाकिस्तानी अंपायर के साथ उसने संबंध बनाए गए क्योंकि उन्होंने शादी करने का वादा किया था. लेकिन बाद में रऊफ वादे से मुकर गए. इस मामले को लेकर रऊफ ने कहा, 'लड़की वाला मामला जब आया था, तो मैं तो उसके अगले साल भी आईपीएल में अंपायरिंग करने गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement