Anil Kumble Perfect 10: जब अनिल कुंबले ने अकेले उड़ाई पाकिस्तान की नींद... कहर बनकर टूटे और 10 विकेट लेकर समेट दी टीम

25 साल पहले आज (7 फरवरी) ही के दिन भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच 4 से 7 फरवरी 1999 के बीच खेले गए दिल्ली टेस्ट में रचा गया था. इसी मुकाबले की दूसरी पारी में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 10 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले वो वर्ल्ड के महज दूसरे गेंदबाज बने.

Advertisement
अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Anil Kumble Perfect 10: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए आज (7 फरवरी) का दिन बेहद खास है. इस दिन 25 साल पहले भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने ऐसा इतिहास रचा था, जो अब तक या आने वाली कई पीढ़ियों तक कोई भुला नहीं सकेगा. यह ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबला था, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 4 से 7 फरवरी 1999 के बीच दिल्ली में खेला गया था.

Advertisement

इसी मुकाबले की दूसरी पारी में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 10 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले वो वर्ल्ड के महज दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनामा किया था.

भारतीय टीम ने दिया था 420 रनों का टारगेट

4 से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के तत्कालीन फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 67 रनों की बदौलत टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तान टीम 172 रनों पर ही सिमट गई. इस पारी में लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 75 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे. इसके बदौलत पहली पारी में भारतीय टीम को 80 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 339 रन बनाकर पाकिस्तान को 420 रनों का टारगेट दिया.

Advertisement

इस तरह कुंबले ने झटके परफेक्ट 10 विकेट

इस टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. ओपनर सईद अनवर (69) और शाहिद आफरीदी (41) ने 101 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद कुंबले की एंट्री हुई और पाकिस्तान टीम की नींद हराम हो गई. कुंबले ने कहर बरपाना शुरू किया, तो पाकिस्तान की पूरी टीम 207 रनों पर आकर ढेर हो गई.

बड़ी बात तो यह रही कि कुंबले ने इस पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए. कुंबले ने 74 रन देकर यह परफेक्ट 10 विकेट झटके. इसी के बदौलत भारतीय टीम ने यह मुकाबला 212 रनों से अपने नाम किया. जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंदें डालें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को आखिरी विकेट मिल सके.

ये रहे पाकिस्तान के विकेट 

स्कोर - किस प्लेयर को कैसे आउट किया

101 - शाहिद आफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच करवाया
101 - इजाज अहमद (0) को LBW कर पवेलियन भेजा
115 - इंजमाम उल हक (6) को बोल्ड किया
115 - मो. यूसुफ (0) LBW कर दिया
127 - मोइन खान (3) को सौरव गांगुली के हाथों कैच करवाया
128 - सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण ने लपका
186 - सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया.
198 - मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ ने कैच किया.
198 - सकलैन मुश्ताक (0) को LBW किया
207- वसीम अकरम (37) को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया
वकार यूनुस 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement