Know Everything about Ajit Agarkar Test, ODI, T-20 Stats Records: अजीत अगरकर, पूरा नाम अजीत भालचंद्र अगरकर... अब टीम इंडिया के नवनियुक्त चीफ सेलेक्टर हैं. अजीत अगरकर वनडे फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट प्लेयर रह चुके हैं. वो 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल थे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं. अगरकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो आज भी कायम हैं. बतौर भारतीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन जड़ने का रिकॉर्ड अगरकर के नाम आज भी दर्ज है.
देखा जाए तो उनके क्रिकेटिंग करियर में कई तरह के कंट्रास्ट रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सेंचुरी जड़ी है, वहीं लगातार 0 पर आउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है. अगरकर टेस्ट क्रिकेट की पांच पारियों में लगातार 0 रन पर आउट होने वाले संयुक्त रूप (बॉब हॉलैंड के साथ) से रिकॉर्डधारी बल्लेबाज हैं. अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999-2000 के दौरे में लगातार पांच टेस्ट इनिंग्स में शून्य पर पैवेलियन लौटे थे.
मुंबई की रणजी टीम में शानदार परफॉरमेंस कर टीम इंडिया में पहुंचे अजीत अगरकर की वनडे क्रिकेट में शुरुआत बेहद शानदार रही थी. 1 अप्रैल 1998 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोच्चि में ODI डेब्यू किया था. इसके बाद वो जो भी ODI मैच में खेलते थे, उसमें विकेटों की झड़ी लगा देते थे.
क्लिक करें: अजीत अगरकर दोस्त की बहन पर हुए थे फिदा, लव स्टोरी है बेहद स्पेशल!
क्लिक करें: अगरकर बन गए नए चीफ सेलेक्टर, वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनने का रहेगा दारोमदार
उन्होंने उस समय वनडे मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लिए थे. अजीत अगरकर ने जब अपने करियर की शुरुआत की, तो सभी को लगा कि यह खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. वनडे में अगरकर के डेब्यू के बाद 13 मैचों तक एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जिसमें उन्हें विकेट न मिला हो. अगरकर ने 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड मात्र 23 मैचों में बनाया. 1998 में बनाए गए इस रिकॉर्ड को 2009 में श्रीलंका के अजंथा मेंडिस ने ध्वस्त किया.
2005-06 में अजीत अगरकर टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए थे. 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर वर्ल्ड कप खेलने गई. अजीत अगरकर भी इस दौरे में शामिल थे, पर टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. इसका असर अजीत पर भी पड़ा, इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
अगरकर की मदद से भारत ने 20 साल बाद किया ऐसा कारनामा
साल 2003 में भारत ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट मैच जीता, तो इस टेस्ट की जीत में अगरकर का बहुत बड़ा योगदान था. पहली पारी में 556 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में अगरकर की घातक गेंदबाजी ने महज 196 रन पर ढेर कर दिया. अगरकर ने 41 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस तरह टीम इंडिया यह मैच जीत गई.
जब रणजी में किया यादगार स्पेल
साल 2010 में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में अजीत अगरकर ने यादगार बॉलिंग स्पेल किया. उन्होंने 81 रन देकर 5 विकेट झटके. इसकी बदौलत 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक टीम चौथे दिन के खेल के बाद 331 रन पर आउट हो गई. अगरकर ने 2012-13 सीजन में मुंबई की कप्तानी की. इसके मुंबई 40वीं रणजी ट्रॉफी जीती. इसके बाद उन्होंने अगले घरेलू सीजन से पहले ही क्रिकेट के सभी संस्करणों से संन्यास की घोषणा कर दी.
पोंटिंग और तेंदुलकर से भी आगे रहे अगरकर!
अजित अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ा था. लॉर्ड्स में ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए थे. अजीत अगरकर के नाम सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने शॉन पोलाक के 138 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
अजीत अगरकर का क्रिकेट करियर
| फॉर्मेट | मैच | रन | विकेट |
| टेस्ट | 26 | 571 | 58 |
| वनडे | 191 | 1269 | 288 |
| टी-20 | 4 | 15 | 3 |
| आईपीएल | 42 | 179 | 39 |
| फर्स्ट क्लास | 110 | 3336 | 299 |
| लिस्ट ए | 270 | 2275 | 420 |
सबसे बड़ा चैलेंज 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया चुनना!
अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का सेलेक्शन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं उनके जिम्मे वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनने की जिम्मेदारी होगी. 45 साल के अजीत अगरकर का नाम इस इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा था. इससे पहले अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे. वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच का काम कर रहे थे, पर इस पद से उन्होंने हाल में इस्तीफा दे दिया.
अजीत अगरकर का कार्यकाल 5 जुलाई से शुरू होगा. जब वे वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय पुरुष टी-20 टीम का चयन करेंगे. बीसीसीआई सूत्र ने बताया, ‘अगरकर एकमात्र उम्मीदवार रहे जो इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए. इंटरव्यू वर्चुअल था, क्योंकि वह इस समय फैमिली हॉलिडे पर विदेश में हैं.’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए और उनकी वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति हुई.
जब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा स्टिंंग ऑपरेशन में फंस गए
इससे पहले चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन साल के शुरुआत में ही उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वाला वीडियो सामने आया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब से शिवसुंदर दास कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.उनके साथ तीन अन्य सदस्य भी शामिल थे.
अब अगरकर की नियुक्ति का मतलब है कि पश्चिम क्षेत्र में दो चयनकर्ता होंगे. पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला अन्य चयनकर्ता होंगे. इनके अलावा मध्य क्षेत्र से सुब्रतो बनर्जी, दक्षिण से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास चयनकर्ता होंगे.
इतनी होगी अजीत अगरकर की सैलरी!
वैसे बीसीसीआई से जुड़े अधिकारियों ने चीफ सेलेक्टर का सालाना वेतन बढ़ाने के वादे के साथ अगरकर से संपर्क किया था, जो वर्तमान में 1 करोड़ रुपये है.
Krishan Kumar