WTC हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उठने लगे सवाल, IPL के बहाने इस दिग्गज ने हेजलवुड को घेरा

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में मिली हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर जमकर निशाना साधा है. जॉनसन ने कहा कि हेजलवुड का टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को तरजीह देना आश्चर्यजनक था.

Advertisement
जोश हेजलवुड की भूमिका पर उठे सवाल. जोश हेजलवुड की भूमिका पर उठे सवाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में मिली हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर जमकर निशाना साधा है. जॉनसन ने कहा कि हेजलवुड का टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को तरजीह देना आश्चर्यजनक था.

हेजलवुड ने इस साल आईपीएल विजेता आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट चटकाए और फाइनल में प्रियांश आर्य का अहम विकेट लिया. IPL के स्थगन के बाद वापस टीम से जुड़ गए जबकि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत लौटने से मना कर दिया था. हालांकि, WTC फाइनल में जोश हेजलवुड केवल दो विकेट ले सके और ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: WTC Final में फ्लॉप रहे मार्नस लाबुशेन को मिला ऑस्ट्रेलियाई कोच का साथ, बोले- वो हमारे लिए...

क्या बोले जॉनसन

जॉनसन ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से हेजलवुड की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं, और IPL में लौटने का फैसला उनकी राष्ट्रीय टीम की तैयारी पर असर डालता है. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और हेजलवुड जैसे सीनियर खिलाड़ियों की सोच पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर ये दिग्गज सिर्फ एशेज के लिए टीम में बने हुए हैं तो ये सही सोच नहीं है. भविष्य के खिलाड़ियों को मौका देना ज़रूरी है."

**नई पीढ़ी को मौका देने की वकालत**

जॉनसन ने सैम कॉनस्टास, जोश इंग्लिस और स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी हर बार खुद को साबित करने के लिए तैयार रहते हैं. उम्र चाहे कुछ भी हो, अगर जज़्बा है तो मौका मिलना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया का अगला वेस्ट इंडीज का है. जॉनसन के अनुसार, यह टीम में बदलाव और नई प्रतिभाओं को मौका देने का सही समय है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: WTC Final: डिविलियर्स से लेकर क्रिकेट के 'भगवान' तक... साउथ अफ्रीका की जीत पर क्या बोले दिग्गज

उन्होंने आगे कहा कि कॉनस्टास वेस्ट इंडीज की पिचों पर अच्छा कर सकते हैं, खासकर अगर **उस्मान ख्वाजा** जैसे अनुभवी खिलाड़ी उनके साथ हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement