पाकिस्तानी हमले में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत, PAK सेना ने पक्तिका में आसमान से बरसाए बम

पाकिस्‍तान के हमले में 3 अफगान क्रिकेटर की मौत हो गई. अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है. बोर्ड ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की.

Advertisement
पाक‍िस्तान के हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत ( Photo: X/@ACBofficials) पाक‍िस्तान के हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत ( Photo: X/@ACBofficials)

aajtak.in

  • काबुल ,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव दिख रहा है. दोनों देशों के बीच शुक्रवार को 48 घंटे के युद्धविराम (Ceasefire) को आपसी सहमति से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी.

पर इसके चंद घंटों बाद ही तालिबान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया. पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए. वहीं इन हमलों में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की भी मौत हो गई है. 
यह भी पढ़ें: 'बर्बर, अनैत‍िक और अमानवीय...', अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर राश‍िद खान भड़के, पाक‍िस्तान को द‍िखाया आईना

Advertisement

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्‍तान के हमले में अपने तीन क्रिकेटरों की मौत पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है.

यह दुखद घटना पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में हुई, जहां पाकिस्‍तानी बलों के हमले में अफगान क्रिकेटर कबीर, सिबगातुल्‍ला और हारून सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्‍य घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से कोई क्रिकेट नहीं, मुल्क पर हमला बर्दाश्त नहीं...' PAK के हमले में क्रिकेटरों की मौत पर एक्शन में अफगानिस्तान बोर्ड

जानकारी के मुताबिक ये खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे. घर लौटने के बाद उरगुन जिले में एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ.

ACB ने इसे अफगानिस्‍तान के खेल जगत और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. बोर्ड ने शहीदों के परिवारों और पक्तिका के लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है.

Advertisement

इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज, जिसमें पाकिस्‍तान भी शामिल था, उस सीरीज से हटने का फैसला किया है. यह सीरीज नवंबर के आखिर में खेली जानी थी.

बोर्ड ने बयान में कहा, “अल्‍लाह (SWT) शहीदों को जन्‍नत में ऊंचा दर्जा दे, घायलों को जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान करे और परिवारों को इस कठिन समय में सब्र और ताकत दे.”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement