क्या अभिषेक शर्मा के बल्ले में स्प्रिंग लगी थी? कीवी खिलाड़ी चकित, रिकी पोटिंग वाली यादें ताजा हुईं

गुवाहाटी टी20 मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अभिषेक शर्मा का बल्ला चेक किया. इस मोमेंट ने 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाई थी. तब रिकी पोंटिंग की इनिंग्स के बाद 'स्प्रिंग बैट' को लेकर अफवाहें फैली थीं.

Advertisement
गुवाहाटी टी20 में अभिषेक शर्मा छा गए. (Photo: Screengrab/@JioHostar) गुवाहाटी टी20 में अभिषेक शर्मा छा गए. (Photo: Screengrab/@JioHostar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

गुवाहाटी में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने कीवी खिलाड़ियों को चकित कर दिया. मैच के बाद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, ओपनर डेवॉन कॉन्वे और तेज गेंदबाज जैकब डफी शर्मा का बैट देखकर मुस्कुरा रहे थे. यह दृश्य 2003 के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रिकी पोंटिंग के 'स्प्रिंग बैट' अफवाहों की याद दिलाता है.

Advertisement

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए थे. उस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और आठ छक्के जड़े थे. पोंटिंग की इस धुंआधार बल्लेबाजी ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैन्स का सपना तोड़ दिया था. जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीता था. पोटिंग की उस पारी को लेकर अफवाहें उड़ीं कि उनके बैट में कोई स्प्रिंग लगी हुई थी, जिसके कारण वो इतनी आसानी से बड़े शॉट्स मार पाए.

सोशल मीडिया के बिना भी यह अफवाह उस समय इतनी तेजी से फैल गई कि स्कूलों और गलियों में बच्चे भी इसे सच मान बैठते थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने गुवाहाटी टी20 मैच के बाद जिस तरह अभिषेक शर्मा का बैट चेक किया, उसने जरूर 2003 विश्व कप फाइनल की याद दिला दी.

Advertisement

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने भारत को पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त दिलाई. अभिषेक ने केवल 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. यह किसी भारतीय बल्लेबाज का T20I में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. केवल युवराज सिंह इस मामले में अभिषेक शर्मा से आगे हैं. युवी ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था.

कैप्टन सूर्या का भी गरजा बल्ला
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गुवाहाटी टी20 में नाबाद 57 रन बनाए. सूर्या-अभिषेक की तूफानी बैटिंग के दम पर भारत ने 154 रनों का लक्ष्य केवल 10 ओवर में पूरा किया.अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ फॉर्म कोई संयोग नहीं है. वर्ल्ड के नंबर-1 T20I बल्लेबाज अभिषेक ने हाल के वर्षों में सबसे खतरनाक ओपनर के रूप में पहचान बनाई है.

पंजाब के इस लेफ्ट हैंडर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर विपक्षी गेंदबाजों को लगातार परेशान किया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने 36 मैचों में 1,267 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.39 और स्ट्राइक रेट 195.22 रहा है.

न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने कहा, 'उनकी (अभिषेक शर्मा) बल्लेबाजी सिर्फ ताकतवर नहीं है, बल्कि सोच समझकर की जाती है. टी20 में जब कोई बैटर फॉर्म में होता है, तो उसे रोकना मुश्किल होता है. हमारी टीम के लिए इसमें सीखने के बहुत मौके हैं.'

Advertisement

भारत की नजरें अब आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है. भारतीय.टीम संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ मुंबई में 7 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले वो विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और T20I मैच खेलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement