Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Mumbai Indians (MI): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला गरजा. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी मुंबई ने रोहित शर्मा की 70 रनों की आतिशी पारी और सूर्या की 19 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी के दम पर ये मैच 16वें ओवर में ही जीत लिया. मुंबई की टीम अब पॉइंट टेबल में टॉप 4 में पहुंच गई है.
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
144 रनों के जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में रयान रिकल्टन ने अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और विल जैक्स के साथ पारी को संभाला. रोहित ने महज 35 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. लेकिन 10वें ओवर में विल जैक्स का विकेट गिर गया. जैक्स ने 22 रन बनाए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का आक्रामक रूप दिखा. रोहित ने 46 गेंदों में 70 रनों की आतिशी पारी खेली. 15वें ओवर में जब रोहित आउट हुए तो मुंबई को जीत के लिए 32 गेंदों में केवल 14 रन चाहिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेली और मुंबई को 16वें ओवर में ही जिता दिया. ये मुंबई की लगातार चौथी जीत थी.
ऐसी रही हैदराबाद की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में बोल्ट ने ट्रैविस हेड को आउट कर दिया. हेड खाता भी नहीं खोल सके थे. इसके बाद अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने ईशान किशन को आउट कर दिया. इसके बाद फिर तीसरे ओवर में बोल्ट ने अभिषेक शर्मा और फिर अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी भी चलते बने. इसके बाद क्लासेन औप अनिकेत के बीच एक साझेदारी पनप ही रही थी. लेकिन हार्दिक पंड्या ने 9वें ओवर में उन्हें भी आउट कर दिया. हालांकि, इसके बाद अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने हैदरबाद की पारी को संभाला. क्लासेन ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी और आतिशी बल्लेबाजी की. बाद में अभिनव मनोहर ने भी तेवल दिखाए. 9 ओवर में हैदराबाद के 5 विकेट चटकाने वाली मुंबई इसके बाद विकेटों को तरस गई. क्लासेन ने 71 रनों की पारी खेली और मनोहर के बल्ले से 41 रन निकले. जिसके दम पर हैदराबाद ने मुंबई को 144 का लक्ष्य दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विघ्नेश पुथुर.
aajtak.in