आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. वो अब क्रिकेट के इस महासंग्राम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए हैं और कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
एक आंकड़ा ऐसा है जिसके अनुसार उन्होंने शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. यही नहीं उनसे पीछ रहने वाले खिलाड़ियों में और भी कई बड़े नाम शामिल हैं. जैसे, शिखर धवन, जो रूट, बेयरस्टो.
2017 से अभी तक के प्रदर्शन को देखा जाए तो रोहित शर्मा 'शतक वीर' बनकर उभरे हैं. उन्होंने इस दो साल से भी कम समय में 16 शतक ठोके हैं. 2017 से अब तक उनके अलावा दुनिया का कोई भी खिलाड़ी शतक लगाने के मामले में 16 के आंकड़े को नहीं छू सका है. यहां तक कि सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उनसे पीछे हैं.
मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. जिसके बाद कोहली ने कहा, 'मैं उन्हें काफी लंबे समय से देख रहा हूं और इसलिए कह सकता हूं कि वह वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जब वह इस तरह से खेलते हैं तो सभी को बहुत खुशी होती है.'
धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को वर्लड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपने 4 शतक पूरे कर लिए हैं. वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बराबर आ गए हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
> सचिन तेंदुलकर- 6
> रोहित शर्मा - 5
> कुमार संगाकारा - 5
> रिकी पोंटिंग - 5
भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
> युवराज सिंह - 4 (2011)
> रोहित शर्मा - 3 (2019)
> सचिन तेंदुलकर - 3 (2003)
वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
> 673 सचिन तेंदुलकर (2003)
> 523 सचिन तेंदुलकर (1996)
> 544 रोहित शर्मा (2019)
> 482 सचिन तेंदुलकर (2011)
> 465 सौरव गांगुली (2003)
> 461 राहुल द्रविड़ (1999)
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद रोहित ने कहा, 'मुझे लगा कि मैंने सिर्फ आज ही शतक लगाया है. मेरा मंत्र है कि अतीत में जो हो गया सो हो गया. जो बल्लेबाज फॉर्म में हैं उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना होगा. मुझे अब अगले मैच पर ध्यान देने की जरूरत है.'