एजबेस्टन में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच के दौरान फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिकेट के प्रशंसक अपने स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर चौके-छक्के की बरसात करते हुए देखना चाहते हैं.
फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेट स्टार से हर मैच में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में एक बुजुर्ग महिला प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही थीं. 87 साल की चारुलता पटेल जिस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही थीं, उसने सभी को मुरीद बना लिया.
इन बुजुर्ग महिला प्रशंसक का जोश देखने लायक था. भारतीय बल्लेबाज जब-जब छक्के चौके बरसाए वह टीम का जमकर हौसला बढ़ाती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला प्रशंसक की फोटो वायरल हो रही है. जो टीम इंडिया के लिए जीत की दुआ मांग रही हैं.
उन्होंने एएनआई से कहा -भारत विश्व कप जीतेगा. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए. मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं.