वर्ल्ड कप में बड़ी-बड़ी टीमों के होश उड़ाने वाली बांग्लादेश की टीम ने भारत को भी चेतावनी दी है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि वे भारत को वर्ल्ड कप मैच में हरा सकते हैं.
बता दें कि 2007 में इसी बांग्लादेश की टीम ने ग्रुप मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के शुरुआती दौर से ही बाहर कर दिया था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. शाकिब ने कहा ,‘भारत टॉप टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार है. उसे हराना आसान नहीं होगा लेकिन हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे.’
शाकिब ने कहा,‘अनुभव से मदद मिलेगी. हमें भारत को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत के पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि हम उसे हरा सकते हैं.’
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा, ‘हमें पता है कि वे स्पिनर्स को बखूबी खेलते हैं. लेकिन हम भी स्पिन के महारथी हैं और यह अफगानिस्तान के खिलाफ साबित हो गया.’
भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे खेल चुके जोशी ने कहा ,‘हमने लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में दिखा दिया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है. हम आयरलैंड में जीते, वेस्टइंडीज को हराया और पिछले तीन साल में कई बार भारत को हराने के करीब पहुंचे.’
बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने 2019 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक द. अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को मात दी है. बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दो जुलाई को वर्ल्ड कप मुकाबला खेलना हैं.