एक तरफ पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार कांग्रेस को लेकर सख्त रवैया दिखा रही हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस का रुख नरम बना हुआ है. हालात ये हैं कि सीएम ममता खुलेआम कह रही हैं कि कांग्रेस को वो पश्चिम बंगाल में एक भी सीट नहीं देंगी. लेकिन, कांग्रेस नेतृत्व लगातार मिलकर लड़ने की बात कह रहा है.