उत्तराखंड में चमोली का रहने वाला राजेश कुमार पिछले 15 वर्षों से पंजाब में बंधुआ मजदूर के रूप में कैद था. हाल ही में उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की जानकारी दी. वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. चमोली डीएम संदीप तिवारी ने तरनतारन जिला प्रशासन से संपर्क कर राजेश की रिहाई कराई. आरोपी गौशाला संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.