यूपी के मेरठ में किसानों ने अधिकारियों के सामने अपनी मांगें रखते हुए अनोखा प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने मेरठ जिला मुख्यालय पर जमकर धरना और प्रदर्शन किया. अपनी तमाम मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसान लामबंद होकर कमिश्नरी चौराहे से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे. प्रदर्शन के दौरान किसानों के साथ आए सपेरों ने बीन बजाई. किसानों के इस धरना प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.