राज्यसभा सांसद उज्जवल निकम ने मुंबई मंथन के मंच से कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होनें SIR, ऑपरेशन सिंदूर, विपक्ष समेत कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान एक जवाब देते समय उज्जवल निकस विपक्ष को गलती से आरोपी बोल गए, जिसके बाद वहां बैठे सभी लोग हसने लगे.