राष्ट्रपति Donald Trump ने दावा किया कि US Tariff Revenue से हर अमेरिकी को $2000 का “Tariff Dividend” दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को खरबों डॉलर की इनकम हो रही है और इससे राष्ट्रीय कर्ज भी घटाया जा सकता है. उन्होंने टैरिफ विरोधियों को ‘मूर्ख’ बताया.