अहमदाबाद से लंदन जा रही प्लेन क्रैश में बचे एकमात्र यात्री रमेश विश्वास कुमार ने आज को अपने भाई अजय को अंतिम विदाई दी. यह हादसा12 जून को हुआ था, जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई थी. विश्वास ही इकलौते थे जो इस हादसे में जीवित बचे. अजय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दिव में किया गया. विश्वास को मंगलवार शाम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद वह सीधे दिव पहुंचे.