Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट Tanya Mittal का potash (carbide) gun चलाते हुए वीडियो वायरल हो गया है. ग्वालियर निवासी ने FIR दर्ज करने की मांग की, क्योंकि इस गन पर Collector ने धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगाया है. पुलिस ने साइबर जांच शुरू कर दी है.