महाराष्ट्र ATS ने पुणे के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर को युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और अल-कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया. जुबैर पर टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए जिहादी विचारधारा फैलाने, बम बनाने के मैनुअल रखने और UAPA के तहत गंभीर गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.