यूपी के अलीगढ़ में बुधवार को आए आंधी-तूफान में समाजवादी पार्टी के नेता मनीष शर्मा की मौत हो गई. बीती शाम जिस वक्त वो बाइक से जा रहे थे तभी आंधी-तूफान आया जिससे बचने के लिए वो किनारे खड़े हुए लेकिन तभी एक मकान का हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग और परिवार के लोग पहुंचे लेकिन तबतक मनीष दम तोड़ चुके थे.