कुछ दिनों पहले में हमने आपको होने वाले दामाद के साथ घर छोड़कर भागने वाली सास का किस्सा विस्तार से बताया और दिखाया था. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, लेकिन इस बार सास ने होने वाले दामाद के साथ नहीं, बल्कि होने वाले ससुर ने अपनी होने वाली बहू के साथ घर से भागकर शादी कर ली.