राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग पर पल्लवी पटेल ने कहा कि ये उन लोगों की भावना हो सकती है. उनकी प्रतिबद्धता कहीं और होगी. लेकिन, मेरी प्रतिबद्धता PDA के प्रति है. मैं ईमान की राजनीति करती हूं, धोखा देना मेरे खून में नहीं. मैं PDA में ही रहूंगी.