झांसी के किशोरपुर गांव में एक किसान ने अपने खेत के कुएं में दो बोरियां तैरती देखीं. इसके बाद दोनों बोरियों को कुएं से बाहर निकाला गया. जब बोरी खोली गई तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. क्योंकि उन दोनों बोरियों में एक महिला की लाश के टुकड़े थे. अब सवाल था कि ये लाश किसकी थी? उसका सिर और पैर कहां थे? कैसे खुला इस मर्डर मिस्ट्री का राज? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.