बिहार में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के नौंवी बार सीएम पद की शपथ लेते ही बिहार में एनडीए नीत नई सरकार का गठन हो गया है. नई सरकार के बनते विपक्षी दल नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. कोई उन्हें अवसरवादी तो कोई पलटूराम और आयाराम-गयाराम कह रहा है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.