पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल से 86.5 डॉलर पर पहुंच गई है, जबकि HSD लगभग 2 डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर 95.6 डॉलर से 97.5 डॉलर हो गया है. ऐसे में 31 जनवरी को पेट्रोल-हाई स्पीड डीजल की कीमतें बढ़ने की आशंका जताई गई है.