कर्नाटक में एक 40 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है, जो हाल ही में दुबई से लौटे थे। व्यक्ति में बुखार और चकत्ते जैसे लक्षण थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मामला गंभीर नहीं है। एहतियात के तौर पर व्यक्ति की पत्नी को निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मंकीपॉक्स कोविड-19 से कम खतरनाक है।