राजस्थान के धौलपुर जिले में 16 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप और हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के जंगल में नाबालिग की डेडबॉडी पेड़ से लटकी हुई मिली थी. परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. बताया गया कि बुधवार रात को नाबालिग लड़की अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.