अमेरिका के 50% टैरिफ फैसले से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा. साउथ एशिया एक्सपर्ट माइकल कुगलमैन ने इसे रूस से तेल और रक्षा खरीद पर दबाव बताया. बांग्लादेश, पाकिस्तान, वियतनाम जैसे देशों को कम टैरिफ का फायदा मिल सकता है. कुगलमैन ने भारत को EU और ASEAN के साथ FTA तेज़ करने की सलाह दी. साथ ही पाकिस्तान सेना प्रमुख की परमाणु टिप्पणी और सिंधु जल संधि पर भारत के रुख को लेकर भी चिंता जताई.