यूपी के मऊ एसपी ने विधायक रहे अब्बास अंसारी को सजा दिलाने वाले पुलिसकर्मियों, पैरोकारों और अभियोजन के सरकारी वकील को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. पुलिस द्वारा अच्छी पैरवी के कारण अंसारी को सजा मिलने पर एसपी ने इन सभी को सम्मानित किया है. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा मंच से अब्बास अंसारी के द्वारा अफसरों को लेकर धमकी भरा बयान दिया गया था, जिसपर मऊ कोतवाली में अंसारी के खिलाफ तत्कालीन एसआई गंगाराम बिंद के द्वारा हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज करवाया गया था.