उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक व्यक्ति ने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर वह कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी ने उसके बेदखल कर करोड़ों की जायदाद पर कब्जा कर लिया है. अब वह पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए लोगों से चंदा मांग रहे हैं, साथ ही पत्नियों से सावधान करने के लिए अभियान भी चला रहा है.