अवैध खनन से जुड़े केस में बड़ा एक्शन लेते हुए ईडी की टीम ने हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है. पंवार पर यमुना नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है. इससे पहले जनवरी में भी ईडी की टीम ने आईएनएलडी के पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी.