जापान के इसेसाकी में तापमान 41.8°C तक पहुंच गया है, जो देश का अब तक का सबसे अधिक दर्ज तापमान है. भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण 53,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. सरकार ने हीट अलर्ट जारी कर कूलिंग सेंटर और फव्वारे लगाए हैं.