इजरायल (Israel) दुनिया के उन देशों में है जहां महिलाओं के लिए भी मिलिट्री सर्विस अनिवार्य है. जानें कैसे Israeli Defence Forces (IDF) में महिला सैनिक न सिर्फ सपोर्ट बल्कि कॉम्बैट रोल्स में भी टैंकों और बॉर्डर मिशन्स तक संभाल रही हैं.