ईरान और इजरायल के बीच जंग की आशंका के चलते इस वक्त मिडिल ईस्ट पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसी तनाव के बीच इजरायली सेना आईडीएफ (IDF) ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. आईडीएफ का दावा है कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर रातभर ताबड़तोड़ हमले किए और उन्हें तबाह कर दिया. हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का ये हमला ईरान और लेबान की धमकियों के बीच हुआ है.