महंगाई और आर्थिक संकट के खिलाफ ईरान में जनता सड़कों पर उतरी है. हालांकि, ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने इसे अमेरिका की साजिश बताया है और कहा है कि ये प्रदर्शन देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ईरान इन प्रदर्शनों में नहीं झुकेगा. अमेरिका, कनाडा और कई पश्चिमी देशों ने ईरान को हिंसा से बचने की सलाह दी है. इस बीच, ईरान में उपद्रव और हिंसा को लेकर वैश्विक नजरें बनी हुई हैं.