मुंबई में आइसक्रीम कोन में मिली इंसान की उंगली मिलने के मामले में पुलिस को अहम सबूत मिला है. पुलिस ने उस फैक्ट्री में जाकर छानबीन की, जहां आइसक्रीम बनाई गई थी. वहां पता चला कि एक कर्मी के हाथ की उंगली कुछ दिन पहले कट गई थी. अब पुलिस इन दोनों कड़ियों को जोड़कर देख रही है और उस व्यक्ति और कटी उंगली के डीएनए को मैच के लिए भेजा है.