गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और थाना कविनगर पुलिस ने फर्जी जमानत करवाकर जेल से रिहाई दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज मोहरें और अन्य सामग्री बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने अब तक करीब 700 अपराधियों को फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए जमानत दिलवाई थी. यह गिरोह फर्जी खतौनी और आधार कार्ड बनाकर अदालत में फर्जी दस्तावेज जमा कराता था.