डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी ने रांझणा में ऐसा जादू दिखाया था कि दर्शक आज तक कुंदन को नहीं भूले. इसलिए जब दोनों की नई फिल्म तेरे इश्क में का टीजर आया, तो उम्मीदें बहुत बढ़ गईं. लगा कि इस बार भी धनुष किसी दिलजले, बेधड़क आशिक का रोल निभाते दिखेंगे. लेकिन फिल्म देखने के बाद साफ है कि यह जादू दोबारा दोहराया नहीं जा सका.