Delhi Red Fort Blast Case में UP ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Kanpur के GSVM Medical College से जम्मू-कश्मीर के छात्र Dr. Mohammad Arif को हिरासत में लिया. Arif, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार Dr. Shaheen Saeed के संपर्क में था. जांच में दोनों के बीच लंबे समय से लिंक मिलने का शक है. Shaheen से AK-47 और हथियार बरामद हुए थे.