14वें दलाई लामा ने स्पष्ट किया कि उनका उत्तराधिकारी गादेन फोडरंग ट्रस्ट द्वारा चुना जाएगा, न कि चीन की स्वर्ण कलश परंपरा से. तुलकु सिस्टम क्या है और यह चीन के हस्तक्षेप से कैसे अलग है?