यूपी के बिजनौर में रक्षाबंधन पर 60 साल बाद एक बहन अपने सगे भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. बचपन में मेले की भीड़ में बिछड़ी बालेश को फर्रुखाबाद के एक परिवार ने पाला. पोते के प्रयासों से वह अपने असली घर लौट आईं.