कभी कभी हम जिस रिश्ते को जितना करीबी मानते हैं, वही रिश्ता जिंदकी के लिए नासूर बन जाता है. यहां तक कि दोस्ती जैसा रिश्ता खून तक पहुंच जाता है. ऐसी ही मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया है. जहां भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या ने सबको हैरान परेशान कर दिया. दोस्ती, धोखा और खौफनाक साजिश की ये कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.