बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एक्सिस माइ इंडिया सर्वे के अनुसार सीपीआई यानी लेफ्ट फ्रंट के पास दस से चौदह सीटें आ सकती हैं. वहीं राजद लगभग 66 से 76 सीटें हासिल कर सकता है. कांग्रेस के खाते में 17 से 21 सीटें आ सकती हैं. कुल मिलाकर महागठबंधन के पास 90 से लेकर 118 सीटों तक की संभावना है.